रैम क्या है ? what is ram in hindi :: मेमोरी के दो प्रकार होते है। मेन मेमोरी और सेकंडरी मेमोरी। और मेन मेमोरी के भी दो भाग होते है।Ram and ROM.तो आज हिंदीवानी आपको रैम क्या है ? what is ram in hindi जानकारी प्रदान करेगा। जिसके अंतर्गत आपको कंप्यूटर रैम क्या है? , रैम का पूरा नाम क्या है?, रैम के प्रकार , रैम किस प्रकार की मेमोरी हैं। आदि प्रश्नों की जानकारी प्रदान की जाएगी।
रैम क्या है ? what is ram in hindi

रैम क्या है ? what is ram in hindi,रैम का पूरा नाम क्या है?
Ram का पूरा नाम Random access memory हैं। रैम एक चिप की भांति होती हैं।जो मैटल ऑक्साइड सेमीकंडक्टर या संक्षेप में कहे MOS की बनी होती हैं।इसका शार्ट नाम Ram कहा जाता हैं।इस मेमोरी में उपस्थित सभी सूचनाएं अस्थाई होती हैं।और जैसे ही कंप्यूटर की लाइट बन्द हो जाती हैं। वैसे ही तुरन्त इसमे उपस्थित समस्त सूचनाएं नष्ट हो जाती हैं। इस प्रकार से रैम एक वालेटाइल मेमोरी हैं। रैम का मुख्यतः उपयोग डाटा का संग्रह करने और उसमें उपस्थित डाटा को पढ़ने के लिए किया जाता हैं।
रैम के प्रकार
रैम के प्रकार दो होते है।
- डायनेमिक रैम ( Dynamic Ram)
- स्टैटिक रैम ( Static Ram )
डायनेमिक रैम ( Dynamic Ram) :: डायनेमिक रैम को संक्षेप में डी रैम के नाम से भी जाना जाता हैं। डी रैम चिप के स्टोरेज सेल सर्किट में एक ट्रांजिस्टर और एक कैपेसिटर लगे होते है। डायनेमिक रैम को बार बार रिप्रेश किया जा सकता हैं।इसी कारण से इसकी गति धीरे हो जाती हैं। डायनेमिक रैम के कुछ उदाहरण निम्न हैं।
- एस डी रैम ( SDRAM – SYNCHRONOUS DYNAMIC RAM )
- आर डी रैम ( RD RAM – RAMBUS DYNAMIC RAM)
- डी डी आर एस डी रैम ( DDR SDRAM- DOUBLE DATA RATE SYNCHRONOUS DYNAMIC RAM)
स्टेटिक रैम ( Static Ram ) :: इसका संक्षेप में नाम SRAM होता हैं। इसमे डाटा की उपस्थिति तब तक रहती हैं। जब तक लाइट का सन्चालन रहता हैं। स्टैटिक रैम में स्टोरेज सेल परिपथों में एक से अधिक ट्रांजिस्टर लगे होते है।एस रैम के उदाहरण निम्नलिखित हैं।
- नान वालेटाइल एस रैम (NON- VOLATILE SRAM)
- स्पेशल एस रैम(SPECIAL SRAM)
- एसीक्रोनस एस रैम(ASYNCHRONOUS SRAM)
- सिन्क्रोनस एस रैम ( SYNCHRONOUS SRAM)
आशा हैं कि हमारे द्वारा दी गयी रैम क्या है ? what is ram in hindi की जानकारी आपको पसन्द आयी होगी। यदि रैम क्या है ? what is ram in hindi आपको पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे।