ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना (Operation black board किसे कहते है ? :uptet और ctet के ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड एक ऐसा टॉपिक है। जिससे कुछ ना कुछ प्रश्न जरूर बनते हैं। तो आज हम इस आर्टिकल में यही जानेंगे कि ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड किसे कहते है ? , ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना की विशेषताएं क्या है ? साथ ही साथ यह भी जानने का प्रयास करेंगे कि ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना के उद्देश्य क्या है ?हिंदीवाणी आज आपको ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा।
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना (Operation black board)
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में प्राथमिक शिक्षा को आवश्यक मानते हुए ह्रास और अवरोध की समस्या को कम करने के उद्देश्य से शैक्षिक वातावरण को पर्याप्त रूप से अच्छा बनाने के लिए और शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने पर विशेष बल दिया गया है।
विद्यालयों के अनाकर्षक वातावरण और अरुचिकर पाठ्यक्रम, अपर्याप्त भवनों ,पाठ्य सामग्री एवम खेल सामग्री आदि में सुधार लाने की दृष्टि से राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रकार के अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय शिक्षा नीति सन 1986 की कार्य योजना में ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड अभियान चलाया गया। ऑपरेशन से तात्पर्य है – कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर किसी कार्य को पूरा करना आवश्यक है। ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड के अंतर्गत सुविधाएं दी जाती हैं।
यदि आप अपने जीवन मे सफलता का मन्त्र पाना जाते है। -तो यह प्रेणादायक विचार पढ़े

ऑपेरशन ब्लैक बोर्ड के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाएं
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड के अंतर्गत सुविधाएं दी जाती हैं
- प्रत्येक विद्यालय में कम से कम दो कमरे बरामदा सहित वाले भवन उपलब्ध कराए जाएं।
- शिक्षक उपकरण
- कक्षा शिक्षक सामग्री
- खेल सामग्रिया एवम खिलौने
- प्राथमिक विज्ञान किट
- लघु औजार किट
- टू इन वन ऑडियो उपकरण
- पुस्तकालय के लिए पुस्तकें
- विद्यालय की घंटी , चाक तथा कूड़ा दान
- वाद्ययंत्र ,ढोलक, तबला ,मजीरा तथा हरमोनियम।
- श्यामपट्ट तथा फर्नीचर
- शिक्षके के पास आकस्मिक व्यय लिए धन
- प्रसाधन लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग
- पेयजल व्यवस्था

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना को सन 1987-88 में चालू किया गया।और 1992 में इस योजना का मूल्यांकन करने के पश्चात निम्नलिखित संशोधन भी किए गए जो कि निम्न है।
◆वर्तमान ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना को शेष सभी विद्यालयों विशेषकर अनुसूचित जाति जनजाति के क्षेत्रों के विद्यालय में जारी रखा जाए।
◆नामांकित बच्चों के आधार पर जहां आवश्यक हो उन प्राथमिक विद्यालय में 3 अध्यापकों एवं तीन कमरों की व्यवस्था की जाए।
◆उच्च प्राथमिक विद्यालय तक ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना का विस्तार किया जाए।
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की विशेषताए
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की विशेषताएं निम्नलिखित है।
1.विद्यालय एवं कक्षा कक्ष को आकर्षक बनाया गया है।
2.बाल केंद्रित एवं कार्य कलाप आधारित शिक्षण अधिगम के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता के प्रोत्साहन पर बल दिया गया।
3.विद्यालय के प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए भवन, अध्यापकों एवं शिक्षण सामग्री के संबंध में स्पष्ट सुविधाओं का उल्लेख किया गया है।
4.प्रत्येक माह की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उद्देश्य से आपूर्ति किए जाने वाले प्रत्येक मद के मानक तथा उसकी विशेषताएं निर्धारित की गई है।
5.अध्ययन- अध्यापन प्रक्रिया के नियमों का उल्लेख किया गया है
Also read : – Mparivahan app check RC/DL status
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड से सम्बंधित प्रश्न –
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना कब प्रारंभ की गई ?
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना को सन 1987 1988 में लागू किया गया था।
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना संचालित करने के क्या उद्देश्य थे ?
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना का उद्देश्य प्राथमिक स्कूलों में पाठ्य सामग्री तथा शिक्षण उपकरण जैसी न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था को सुनिश्चित करना है। प्रत्येक विद्यालय में ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड के अंतर्गत न्यूनतम सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए।
(१) दो बड़े पक्के कमरे जिनके सामने बरामदा भी हो
(२) कम से कम दो अध्यपको की नियुक्ति जिसमे भी यह भी निश्चित कर लिया जाए कि उनमें से एक अधयापक भी हो।
(३) खिलौनों , श्यामपट्ट , नक्शे, पुस्तकालय , के लिए पुस्तको और शिक्षण सामग्री की भी व्यवस्था हो।
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना को किस वर्ष में उच्च प्राथमिक कक्षाओं तक बढ़ाया गया?
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना को 1993 – 1994 में उच्च प्राथमिक कक्षाओं तक बढ़ाया गया था।
फाइनल वर्ड –
आशा है कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड किसे कहते है ? कि जनाकारी आपको काफी पसंद आई होगी यदि आपको ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की जानकारी पसन्द आआई हो। तो operation black board किसे कहते है ? को अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे।
निवेदन
यदि आप ऐसी ही अन्य विषय की जानकारी चाहते है। तो हमारे फेसबुक और टेलीग्राम चैनल को जरूर जॉइन कर ले। क्योंकि Hindivaani किसी भी प्रकार को सामग्री साझा करने से पहले कोई भी जानकारी इन प्लेटफार्म में सबसे पहले उपलब्ध कराती हैं।इसीलिए नीचे हम आपको फेसबुक और टेलीग्राम चैनल की लिंक उपलब्ध करा रहे है। जिसे आप जरूर जॉइन कर ले।
Very Good keep it up