स्थानातंरण प्रमाणपत्र के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र ,Migration certificate Application in hindi

स्थानातंरण प्रमाणपत्र के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र ,Migration certificate Application in hindi :: Migration certificate एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता हैं। एक नए दाखिले हेतु। इसीलिए आज Hindivaani आपको स्थानातंरण प्रमाणपत्र के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र ,Migration certificate Application in hindi की जानकारी प्रदान करेंगे। जिससे आपको स्थानातंरण प्रमाणपत्र हेतु एक प्रारूप मिल जाये। और इस हेतु प्रार्थना पत्र लिखने हेतु आसानी हो।तो आइए शुरू करते है।

स्थानातंरण प्रमाणपत्र के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र ,Migration certificate Application in hindi

स्थानातंरण प्रमाणपत्र के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र ,Migration certificate Application in hindi
स्थानातंरण प्रमाणपत्र के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र ,Migration certificate Application in hindi

सेवा में,
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज
सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश

सविनय निवेदन हैं। मेरा नाम राघवेंद्र दीक्षित हैं। मेरे पिता जी का नाम श्री दिनेश कुमार दीक्षित हैं। मैं आपको अवगत कराना चाहता हु की मैं इस विद्यालय में कक्षा 11 का विद्यार्थी हु। मेरे पिता श्री दिनेश कुमार दीक्षित एक सरकारी नौकरी करते है। जिसके कारण से उनका तबादला अब गाज़ियाबाद जिले में हो गए है। इन सभी कारणों की वजह से हमारे पूरे परिवार को वहां स्थान्तरित हो या पड़ेगा। और अपनी आगे की शिक्षा हेतु किसी दूसरे विद्यालय में दाखिले हेतु स्थानातंरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

इसीलिए आपसे विनम्र निवेदन हैं। कि आप मुझे स्थानातंरण प्रमाणपत्र प्रदान करने की कृपा करें। आपकी महान दया होगी।

धन्यवाद ।

प्रार्थी
राधवेन्द्र दीक्षित
कक्षा – 11

माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या है ? और इसे कैसे बनवाये ?

आशा हैं कि हमारे द्वारा दी गयी स्थानातंरण प्रमाणपत्र के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र ,Migration certificate Application in hindi आपको काफी पसंद आई होगी। यदि स्थानातंरण प्रमाणपत्र के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र ,Migration certificate Application in hindi आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे।

1 thought on “स्थानातंरण प्रमाणपत्र के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र ,Migration certificate Application in hindi”

  1. Pm g me uttarpardesh ka rehnewala hu bijnor kiratpur mandawar rod moholla haddewala yaha sadak ki bhot presani h kichad rehti h gandda pani bhara rehta h chote bacche h parivar me bhot presani h aap nivedan h humari sahayta kare

    Reply

Leave a Comment