मापन का अर्थ और परिभाषा,Meaning and definition of measurement in hindi :: मापन एक ऐसी प्रक्रिया हैं। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की परिणाम और मात्रा का संकलन का संकलन किया जाता हैं। आज आपको hindivaani मापन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगा। जिसके अंतर्गत आपको मापन का अर्थ और परिभाषा, मापन का अर्थ, मापन की परिभाषा, मापन के प्रकार, मापन की विशेषताये, मापन के अंग, मापन के तत्व,मापन के स्तर, शैक्षिक मापन की अवधारणा, शैक्षिक मापन का अर्थ आदि की जानकारी दी जाएगी।
मापन का अर्थ और परिभाषा,Meaning and definition of measurement in hindi

शैक्षिक मापन की अवधारणा
मनोविज्ञान में देखा जाए तो मापन का प्रयोग सर्वप्रथम विलियम वुंट के द्वारा 1879 में जर्मनी के लिपजिंग नगर में प्रयोगशाला में स्थापना के परिणामस्वरूप हुवा था। शैक्षिक मापन का विकसित काल 1900 से 1960 तक माना जाता हैं।1960 के आस पास बहुत सारे परीक्षण हुए। जिसके लिए मापन की आवश्यकता पड़ती थी।
आजकल हम देखते हैं। शिक्षा का मुख्य उद्देश्य मानव के व्यवहार में परिवर्तन लाना हैं। और वह परिवर्तन किस रूप में हुआ है। इसकी जानकारी के लिए मापन आवश्यक हैं।
- लोग क्या पढ़ रहे है – uptet study material free pdf notes in hindi
- uptet child development and pedagogy notes in hindi
- uptet evs notes in hindi
- Ctet study material pdf notes in hindi
शैक्षिक मापन एक अर्थ ( Meaning of measurement)
शैक्षिक मापन में विभिन्न प्रकार के सक्षो का संकलन किया जाता हैं। मापन किसी वस्तु या उपलब्धि का संख्यात्मक मैन होता हैं। इसके अंतर्गत परिणाम या मात्रा का बोध होता हैं। यह एक परिमाणीकरण की प्रक्रिया हैं।
उदाहरण – श्याम का वजन 40 किलो ग्राम हैं।
ललिता की बुद्धिलब्धि 140 हैं।
उपयुक्त उदाहरण में एक संख्या का बोध हो रहा हैं। जिसके अंतर्गत यह पता चल रहा हैं। कि श्याम का वजन 40 किलो ग्राम हैं। जिसमे एक माप का बोध प्रतीत हो रहा हैं।
मापन कि परिभाषाये (Definitions of measurement)
मापन की परिभाषाएं निम्नलिखित है।
कॉलिंगर के अनुसार मापन की परिभाषा
“मापन नियमानुसार वास्तव में घटनाओं की संख्या प्रदान करना है।”
काम्पबेल के अनुसार मापन की परिभाषा
” नियमो के अनुसार वस्तुओं या घटनाओं को अंको या संख्याओ में व्यक्त करना मापन हैं”
स्टीवेंस के अनुसार मापन की परिभाषा
” किन्ही निश्चित स्वीकृत नियमो के अनुसार पदार्थो को नाक या संख्या प्रदान करने की प्रक्रिया मापन हैं।”
रास के अनुसार
“मापन एक पारिमाणीकरण की प्रक्रिया हैं।”
मापन के तत्व या मापन के अंग
मापन के तत्व मापन के अंग निम्नलिखित हैं।
- वह वस्तु प्राणी अथवा क्रिया जिसकी किसी विशेषता का मापन होना है।
- विशेषता को मापने के उपकरण अथवा विधियां ।
- वह व्यक्ति जो मापन करता है अर्थात मापन कर्ता।
मापन की विशेषताएं
मापन की परिभाषाओं की व्याख्या करने से यह पता चलता है। कि उसमें निम्नलिखित विशेषताएं पाई जाती हैं।
- मानसिक मापन
- भौतिक मापन
मानसिक मापन किसे कहते हैं ?
मानसिक मापन के आधार पर विभिन्न प्रकार के मानसिक क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है।
जैसे – बुद्धि लब्धि ,रुचि, योग्यता ,क्षमता व्यक्तित्व परीक्षण।
भौतिक मापन किसे कहते है ?
भौतिक मापन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के भौतिक गुणों का अध्यन्न किया जाता हैं।
जैसे – लम्बाई , दूरी, उचाई आदि।
मापन के प्रकार(Types of measurement)
मापन के निम्नलिखित तीन प्रकार होते हैं।
- निरपेक्ष मापन(Absolute measurement)
- सामान्यीकृत मापन(Normative measurement)
- इप्सेप्टिव मापन( Ipsative measurement)
निरपेक्ष मापन(Absolute measurement) –
निरपेक्ष मापन के अंतर्गत वह मापन होता हैं। जिसमें परम शून्य की स्थिति संभव होती है। इसका पैमाना शून्य से शुरू होता है। शून्य से अधिक होने पर पैमाना का मापन धनात्मक होता है।शून्य से कम होने पर पैमाना ऋणआत्मक होता है।इसके अंतर्गत जैसे तापमान को नापा जाता है।
सामान्यीकृत मापन(Normative measurement)-
सामानयीकृत मापन वह मापन होता है। जिसमें प्राप्तांक एक दूसरे से प्रभावित नहीं होते हैं।वह स्वतंत्र रूप से प्राप्त होते हैं। इसकी दूसरी पहचान यह हैं कि इसमें परम शून्य की संभावना नहीं होती है।
इप्सेप्टिव मापन (Ipsative measurement) –
मापन की अनेक उपकरण एवं विधियां हैं इनमें एक उपकरण अथवा विधि ऐसी होती है। जिसमें व्यक्ति अथवा छात्र को बाध्य चयन करना होता है।इस विधि द्वारा मापन करने को कैटल ने इप्सेप्टिव मापन कहा है।
शैक्षिक मापन के स्तर(Levels or scales of measurement)
शैक्षिक मापन के स्तर निम्नलिखित हैं।
- शाब्दिक अथवा नामित स्तर ।
- क्रमिक स्तर ।
- अंतराल स्तर ।
- अनुपात स्तर।
निवेदन
यदि आप इस तरह की और भी एग्जाम से सम्बंधित पीडीएफ पाना चाहते है। तो हमारे फेसबुक और टेलीग्राम चैनल को जरूर जॉइन कर ले। क्योंकि Hindivaani किसी भी प्रकार को सामग्री साझा करने से पहले कोई भी जानकारी इन प्लेटफार्म में सबसे पहले उपलब्ध कराती हैं।इसीलिए नीचे हम आपको फेसबुक और टेलीग्राम चैनल की लिंक उपलब्ध करा रहे है। जिसे आप जरूर जॉइन कर ले।
फाइनल वर्ड –
आशा हैं कि हमारे द्वारा जो मापन का अर्थ और परिभाषा की जानकारी आपको प्रदान की गई हैं। वह आपको काफी ज्यादा पसन्द आयी होगी। यदि आपको Meaning and definition of measurement in hindi की जानकारी आपको उपलब्ध कराई गयी जनाकारी आपको पसन्द आयी हो। तो इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे। साथ ही साथ हमे कॉमेंट बॉक्स में लिख कर इसके बारे में जानकारी जरूर दे। धन्यवाद