सूचक किसे कहते है ?,indicator kise kahte hain

Indicator kise kahte hain – ऐसे पदार्थ जो हनरे यह जानकारी करते हैं कि दिया गया पदार्थ अम्ल हैं या क्षार सूचक कहलाते है। आज हम सूचक के बारे में विस्तृत रूप से पढेंगे। साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे। कि सूचक के कितने प्रकार होते है ? और उदारहण सहित सभी सूचकों के बारे में यहां पर हम आपको जनाकारी प्रदान कर रहे है। तो आइए शुरू करते है और पढ़ते हैं – सूचक किसे कहते है (indicator kise kahte hain)

सूचक किसे कहते है ? (What is indicator in hindi)

indicator kise kahte hain

सूचक एक रंजक होता है।जो किसी अम्ल या क्षार के संपर्क में लाए जाने पर अपना रंग बदलता है।सूचक अम्ल तथा क्षार में भिन्न-भिन्न रंग देता है।अतः सूचक हमें यह बताता है। कि जिस पदार्थ का हम परीक्षण कर रहे हैं।वह अम्ल है या क्षार।

अन्य शब्दों में हम यह कह सकते हैं कि सूचक अपने रंग परिवर्तन से किसी पदार्थ की अम्लीय अथवा क्षारीय प्रवृत्ति को प्रस्तुत करता है।अम्लों और क्षारों के परीक्षण के लिए मुख्यतः तीन सूचकों का प्रयोग किया जाता है। – लिटमस , मैथिल ऑरेंज , फिनाफ्थलीन आदि।

सूचक के प्रकार –

सूचक के तीन प्रकार होते है।

  1. प्राकृतिक सूचक।
  2. कृत्रिम सूचक।
  3. गन्धिय सूचक।

प्राकृतिक सूचक किसे कहते है ?

ये पौधे में पाए जाते है – जैसे – लिटमस , लाल पत्ता गोभी, हायड्रेजिया पौधे के फूल, हल्दी आदि।

कृत्रिम सूचक किसे कहते है ?

ये रासायनिक पदार्थ होते है जैसे – मैथिल ऑरेंज , फिनाफ्थलीन आदि।

गंधीय सूचक किसे कहते है ?

इन पदार्थों की गंध अम्लीय या क्षारीय माध्यम में बदल जाती हैं । जैसे – प्याज , लौंग का तेल आदि।

सूचक और रंग या गन्ध परिवर्तन ::

सूचकरंग या गन्ध में परिवर्तन ( अम्ल के साथ )रंग या गन्ध में परिवर्तन( क्षार के साथ) 
प्राकृतिक सूचक
1.लिटमसलालनीला
2.लाल पत्ता गोभीलालहरा
3. हल्दीकोई बदलाव नहीलाल
4. हयड्रेजिया के फूल का रसनीलागुलाबी
कृतिम सूचक
1.फिनाफ्थलीनरंगहीनगुलाबी
2.मैथिक ऑरेंजलालपीला
गंधीय सूचक 
1. प्याज का रसतीक्ष्ण गन्धकोई गन्ध नहीं।
2.लौंग का तेलसमान गन्ध रहती हैं।कोई गन्ध नही।

Final word – 

ऊपर दी गयी सूचक किसे कहते है या indicator kise kahte hain  की जानकारी आपको काफी ज्यादा पसन्द आयी होगी। यह आपकी बहुत सारी परीक्षाओं हेतु उपयोगी सिद्ध होगी। यदि आपको यह जानकारी पसन्द आयी हो। तो इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे। ताकि वह भी इस महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त कर सके। धन्यवाद

निवेदन 

यदि आप इस तरह की और भी एग्जाम से सम्बंधित पीडीएफ पाना चाहते है। तो हमारे फेसबुक और टेलीग्राम चैनल को जरूर जॉइन कर ले। क्योंकि Hindivaani किसी भी प्रकार को सामग्री साझा करने से पहले कोई भी जानकारी इन प्लेटफार्म में सबसे पहले उपलब्ध कराती हैं।इसीलिए नीचे हम आपको फेसबुक और टेलीग्राम चैनल की लिंक उपलब्ध करा रहे है। जिसे आप जरूर जॉइन कर ले।

Join our facebook page

Join our telegram channel

1 thought on “सूचक किसे कहते है ?,indicator kise kahte hain”

Leave a Comment