Best Welcome speech in hindi, स्वागत भाषण हिंदी में

Best Welcome speech in hindi, स्वागत भाषण हिंदी में :: विद्यालय या विभिन्न प्रकार के कार्यलयों में समय समय पर अनेक कार्यक्रम होते रहते है। जहां पर हमें स्वागत करने के लिए एंकरिंग करने का मौका मिलता हैं। यह एक कठिन कार्य हैं। परंतु आप परेशान बिल्कुल भी ना हो। क्योंकि Hindivaani आज आपके लिए Best Welcome speech in hindi, स्वागत भाषण हिंदी में लेकर आया हैं। जिससे आपको विद्यालय में स्वागत भाषण देने में बहुत ही आसानी होगी। और आप अपने विचारों से हर एक व्यक्ति को बहुत ही अधिक प्रभावित कर सकेंगे। तो आइए बिना देर किए हुए मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण को पढ़ते हैं।

Best Welcome speech in hindi, स्वागत भाषण हिंदी में

Best Welcome speech in hindi, स्वागत भाषण हिंदी में,संबोधन स्पीच इन हिंदी, स्वागत समारोह भाषण,वेलकम स्पीच इन हिंदी विथ कोट्स,स्वागत भाषण हिंदी,स्वागत भाषण हिंदी में,सम्बोधन स्पीच इन हिंदी,स्वागत समारोह भाषण,अतिथि स्वागत भाषण,मुख्य अतिथि का भाषण,अतिथि का स्वागत,welcome speech hindi me,Best swagat bhashan hindi me, swagat bhashan swagat geet ke sath
Best Welcome speech in hindi, स्वागत भाषण हिंदी में,संबोधन स्पीच इन हिंदी, स्वागत समारोह भाषण,वेलकम स्पीच इन हिंदी विथ कोट्स,स्वागत भाषण हिंदी,स्वागत भाषण हिंदी में,सम्बोधन स्पीच इन हिंदी,स्वागत समारोह भाषण,अतिथि स्वागत भाषण,मुख्य अतिथि का भाषण,अतिथि का स्वागत,welcome speech hindi me,Best swagat bhashan hindi me, swagat bhashan swagat geet ke sath

वार्षिक महोत्सव में छात्र के लिए स्वागत भाषण, Annual day welcome speech for students

वन्दनीय मा शारदे, आदरणीय प्राचार्य, प्रधनाचार्य, शिक्षक गण, व मेरे छोटे बड़े भाइयो बहनों.…….……….

मैं ………………..कक्षा 11 का छात्र , मुझे आज बहुत ही हर्ष महसूस हो रहा हैं। कि इस वार्षिकोत्सव में मुझे एंकरिंग करने का मौका दिया गया। यह एक कठिन कार्य हैं। परन्तु इन कठिन कार्यो को धीरे धीरे इस विद्यालय से सीख कर हम अपने भविष्य में अग्रसर हुए है। मुझे बेहद खुशी महसूस होती हैं। जब मैं यह सोचता हूं कि इस विद्यालय में अध्ययन करने का मुझे अवसर प्राप्त हुआ।

यदि आप अपने जीवन मे सफलता का मन्त्र पाना जाते है। -तो यह प्रेणादायक विचार पढ़े

आज इस विद्यालय की प्रगति से पूरा जिला परिचित है। यहां की शिक्षण सम्बन्धित गतिविधियां, साथ ही साथ पढ़ाई के मौहाल को देख कर अभिवावक बेहद खुश हो जाते है।मैं शुक्रगुजार हूं यहां के शिक्षकगणों को जिन्होंने मेरे अंदर ऐसे गुणों को स्थापित किया। जिन्हें मैं पहले सोच भी नही सकता था। कि मैं यह कर पाऊंगा। अब अपनी बातों में आगे बढ़ते हुए मैं आपको यह बताना चाहूंगा। कि इस वार्षिकोत्सव की संध्या में हमारे विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे जिले के माननीय सांसद जी उपस्थित होंगे।

उपयोगी लिंक – विदाई समारोह के लिए बेस्ट फेयरवेल स्पीच

मैं आप सभी से विनम्र निवेदन करूंगा कि जब वह इस मंच पर उपस्थित हो। तो आप साभि अपने स्थान में खड़े होकर उनका तलियो से स्वागत करे। हमे एक अच्छा अवसर प्राप्त हुवा हैं। कि आज हम उनके माध्यम से कुछ सीखने को मिलेगा। उनके विचार एक युवा के लिए प्रेरणाश्रोत होते हैं।अब हमारे मंच में माननीय सांसद जी पधार चुके है। अब मैं उनसे विनती करूंगा कि वह वन्दनीय माँ शारदे की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर। और साथ ही साथ पुष्प अर्पित करे। अब मैं स्वागत गीत से अपनी इस वाणी को विराम दूँगा।

“स्वागत करते आज तुम्हारा।
ओ स्वागत करते आज तुम्हारा।।
आओ आओ प्रिय मेहमान ।
मंगल स्वागत हैं।।
आओ आओ प्रिय मेहमान।
मंगल स्वागत हैं।।”

उपयुक्त दिए गए स्वागत गीत की जगह आप कुछ अपने इक्षा के अनुसार अन्य स्वागत गीत को भी रख सकते है। इसमें हम सिर्फ आपको एक उदाहरण द्वारा समझा रहे है।

आशा हैं कि हमारे द्वारा दी गयी स्वागत भाषण हिंदी में या संबोधन स्पीच इन हिंदी, स्वागत समारोह भाषण की जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी। यदि Best welcome speech in hindi की जानकारी आपको पसन्द आयी होगी। तो इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे।

Tages – ,Best Welcome speech in hindi, स्वागत भाषण हिंदी में,संबोधन स्पीच इन हिंदी, स्वागत समारोह भाषण,वेलकम स्पीच इन हिंदी विथ कोट्स,स्वागत भाषण हिंदी,स्वागत भाषण हिंदी में,सम्बोधन स्पीच इन हिंदी,स्वागत समारोह भाषण,अतिथि स्वागत भाषण,मुख्य अतिथि का भाषण,अतिथि का स्वागत,welcome speech hindi me,Best swagat bhashan hindi me, swagat bhashan swagat geet ke sath

Leave a Comment