Best Slogans on child labour in hindi , बाल मजदूरी पर नारे

Best Slogans on child labour in hindi , बाल मजदूरी पर नारे :: समय समय पर हमारे विद्यालय और कॉलेज में बालश्रम के प्रति जगरूकता फैलाने हेतु विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जाते है। जिस वजह से हमे बाल मजदूरी स्लोगन की आवश्यकता भी पड़ती हैं। जिनको बनाने में बहुत ही अधिक समस्या होती हैं। इन्ही समस्याओं को देखते हु आज Hindivaani आपके लिए baal shram slogans in hindi लेकर आये है। इससे पिछले आर्टिकल में हमने आपको बाल श्रम पर भाषण उपलब्ध कराए थे। जो आप लोगो को काफी पसंद आया था। तो आइए आज शुरू करते हैं।

Best Slogans on child labour in hindi , बाल मजदूरी पर नारे

Best Slogans on child labour in hindi , बाल मजदूरी पर नारे
Best Slogans on child labour in hindi , बाल मजदूरी पर नारे

निदा फाजली ने बहुत ही अच्छी पक्तियां बाल श्रम हेतु लिखी हैं कि –

“जिनको जाना था यहां पढ़ने कोई स्कूल
जूतों पर पालिश करें वे भविष्य के फूल”

मशहूर शायर बशीर बद्र ने कहा हैं कि –

” इन छोटे छोटे बच्चों को चाँद सितारे छूने दो
दो चार किताबे पढ़ करकर हम जैसे हो जायेगे ।”

निदा फाजली जी की बालश्रम पर दूसरी भी एक पंक्ति बहुत ही अधिक खूबसूरत हैं। जिसका उपयोग आप बालश्रम के स्लोगन के रूप में कर सकते हो।

” घर मे मस्जिद हैं बहुत दूर चलो यू कर ले
किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाए ।”

अरुण कमल ने काम करने वाले बच्चों की दयनीय स्तिथि को देखने हुए बालश्रम ओर कुछ पक्तियां लिखी हैं कि –

” जैसे ही कौर उठाया
हाथ रुक गया
सामने किवाड़ से लगकर
रुओ रहा था वह लड़का
जिसने मेरे सामने
रखी थी थाली। “

उपयोगी लिंक – बाल श्रम पर भाषण

Child labour slogan in hindi –

1.”देश का उज्ज्वल भविष्य हैं बच्चे।
यदि हम उनसे करवाते है बालश्रम
तो माँ लीजिये हम दिमाग जे से है कच्चे ।।”

2.”बच्चे है भगवान समान , श्रम करवाना है अपराध सामान ।”

3.”हर घर का हैं यही नारा , बालश्रम से बचाएगा देश हमारा।”

4.”यहां की नैतिकता ,संस्कृति हैं शान ।
हाथ मे पुस्तक , चेहरे में मुस्कान,
समृद्ध बच्चों की हैं यही पहचान।”

आशा हैं कि हमारे द्वारा Best Slogans on child labour in hindi , बाल मजदूरी पर नारे की जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी। यदि बचपन बचाओ स्लोगन आपको पसंद आये हो तो इन्हें अपने दोस्तों से भी जरूर शेयर करे।

Leave a Comment