BANK ME MOBILE NUMBER CHANGE KARNE KE LIYE APPLICATION

BANK ME MOBILE NUMBER CHANGE KARNE KE LIYE APPLICATION :: खाते में मोबाइल नंबर जुड़े होने पर हमें कई प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं। जिसमे से SMS ALERT नाम की सुविधा बैंक के द्वारा प्रदान की जाती हैं। जिसमे बैंक में यदि कोई ट्रांजक्शन होता हैं। तो हमारे मोबाइल में तुरंत मैसेज मिल जाता हैं।

इसके साथ ही साथ हमे नेट बैंकिंग की भी सुविधा मिल जाती हैं। जिसके लिए हमे कभी भी बिना बैंक जाए मोबाइल के माध्यम से ही पैसों का लें दें कर सकते है। परन्तु इन सभी चीजो के लिए आपके खाते में मोबाइल नम्बर का जुड़ा हुआ जरूरी होता।

आजकल तो अधिकांश लोगों का बैंक में खाता खुलते वक्त जैसे SBI , HDFC , AXIS BANK , PNB आदि बैंकों को खाता खोलते वक्त ही मोबाइल नंबर को एड कर दिया जाता हैं। परन्तु कभी कभी किसी कारण वश से सिम खो जाता हैं। या किसी कारण वश से सिम बन्द हो जाता हैं।

तो हमे फिर ऊपर बताई गई सारी सुविधाएं मिलना बंद हो जाती हैं। इसके लिए हमे बैंक जाके मोबाइल नम्बर को चेंज कारण पड़ता हैं। इसके लिए हमें बैंक में जेक एक एप्पलीकेशन देना पड़ता हैं जिसमे हमे खाता से सम्बंधित कुछ जनाकारी एप्लीकेशन फॉर्मेट में लिखना पड़ता हैं।

इसीलिए हिन्दीवानी आज आपको बैंक में मोबाइल नम्बर कैसे चेंज करे ? या बैंक में एप्लिकेशन कैसे लिखे ? का फॉर्मेट उपलब्ध कराएगी ताकि आप आसानी से इस फॉर्मेट को पढ़कर अपने Bank का Mobile Number change करने का Application आसानी से लिख सके। तो आइए शुरू करते हैं।

BANK ME MOBILE NUMBER CHANGE KARNE KE LIYE APPLICATION

BANK ME MOBILE NUMBER CHANGE KARNE KE LIYE APPLICATION

सेवा में ,

खाता प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
पता ::

विषय – बैंक में मोबाइल नंबर चेंज कराने के लिए प्रार्थना पत्र ।

महोदय ,

सविनय निवेदन हैं कि मेरा नाम प्रदीप सिंह हैं ( यहां पर आप अपना नाम लिखे )। मेरा आपकी शाखा में खाता खुला हुआ है। जिसका क्रमांक xxxxxxxxxx ( यहां पर आप अपना खाता नम्बर लिखे ) यह हैं। इस खाते में जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर १२३४५६७८९० ( यहां पर अपना पुराना मोबाइल नम्बर को लिखे )। जो किसी कारणवश अब बन्द हो चुका हैं। जिसके कारण मुझे बैंक से सम्बंधित कार्य को करने में बहुत कठिनाई हो रही हैं। और मुझे बैंक के ट्रांजेक्शन से सम्बंधित कली भी जानकारी नही मिल पा रही हैं। इसीलिए आप मेरा नम्बर ०९८७६५४३२२१ ( यहां पर अपना नया नम्बर लिखे ) को हमारे खाते से जोड़ दे। आपकी महान दया होगी।

धन्यवाद

पुराना मोबाइल नंबर :- पुराना फोन नम्बर लिखें
नया मोबाइल नंबर :-  नया फोन नम्बर लिखें

आपका खाताधारक
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY…….

Sample 2 :: Bank Account का मोबाइल नम्बर बदलने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में ,

बैंक मैनेजर
बैंक का नाम
पता –

महोदय ,

सविनय निवेदन हैं। कि मेरा आपकी शाखा में एक खाता खुला हुआ है। मेरा नाम रणदीप कुमार हैं। और मेरे पिता जी का नाम रामशंकर दयाल हैं। मेरा बैंक एकाउंट नम्बर १२३४५६७८९० ( यहां पर अपना खाता क्रमांक लिखे ) है। जिसमे मेरा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर अब खो चुका हैं। इसलिए आप मेरे कहते में एक नए नम्बर को लिस्ट करने की कृपा करें। वह नंबर – 1244856678 ( यहां पर आप नया मोबाइल नम्बर लिखे ) हैं।

आपकी महान दया होगी।

धन्यवाद

पुराना मोबाइल नंबर :- पुराना फोन नम्बर लिखें
नया मोबाइल नंबर :-  नया फोन नम्बर लिखें

आपका खाताधारक
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY…….

फाइनल वर्ड –

आशा हैं कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराया गया BANK ME MOBILE NUMBER CHANGE KARNE KE LIYE APPLICATION का फॉर्मेट आपको काफी ज्यादा पसन्द आया होगा। यदि आपको बैंक में मोबाइल नम्बर चेंज कराने का फॉर्मेट बहुत ज्यादा पसन्द आया हो।
तो इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे।

साथ ही साथ यदि आपको और कोई भी एप्लिकेशन का फॉर्मेट चाहिए हो। तो हमे कॉमेंट बॉक्स में लिख कर उसके बारे में उपलब्ध करा दे। ताकि हम आपको जल्द से जल्द वह एप्लीकेशन फॉर्मेट को उपलब्ध करा दे।

ऊपर दिए गए एप्लिकेशन के फॉर्मेट में आप अपना नाम , मोबाइल नंबर , खाता नम्बर , पिता जी का नाम , बैंक का एड्रेस सही से लिखना मत भूले। हमने आपको सिर्फ एक फॉर्मेट उपलब्ध कराया हैं। जिसमे आप अपनी आवश्यकता अनुसार समय समय पर बदलाव कर सकते है। धन्यवाद

Leave a Comment