BANK Account बंद करवाने के लिए Application

यहां पर आज हम Bank Account को बंद करने का Application कैसे लिखते है। इसके प्रारूप को जानेंगे। इस प्रारूप को देख कर आप आसानी से बैंक खाता को बंद करने के लिए एप्लिकेशन को आसानी से लिख सकते हो।

यदि आपके पास कई खाता हैं। या फिर किसी कारणवश से आप अपने खाता को बंद करवाना चाहते हो। तो आप बैंक को खाता को बंद करने के लिए एप्लिकेशन देकर उसे बंद करा सकते है। या दूसरा तरीका यह हैं कि आप नेट बैंकिंग के माध्यम से ही खाता को बंद कर सकते है। यह तरीका भी काफी सरल होता हैं।

परंतु लोगो के बीच जो मुख्य तरीका हैं अपने खाते को बंद कराने के लिए वह हैं कि हम Bank Account Close करने के लिए Application को लिख कर बैंक में जमा कर दे। तो आइए देखते हैं कि खाता को बंद करने के लिए एप्लिकेशन को कैसे लिखा जाता हैं।

Bank Account बंद कैसे कराए ?

Bank Account Close Application in Hindi

#1 . बैंक एकाउंट को बंद कराने के लिए सबसे पहला तरीका हैं कि आप एक बैंक प्रबंधक के नाम एप्लिकेशन को लिख कर बैंक में जमा कर दे। कुछ ही समय मे आपके बैंक को फिर बंद कर दिया जाएगा।

#2 . दूसरा तरीका यह हैं कि आपके एकाउंट में या तो नेट बैंकिंग चालू हो। जिसके माध्यम से आप बैंक को अपने खाता को बंद करने की रिक्वेस्ट को भेज दे। जिससे कुछ ही दिनों में वह आपको खाते को बंद कर सके।

Bank Account को बंद करवाने के लिए Application को कैसे लिखे ?

Bank Aacount को बंद करने के लिए जो एप्लिकेशन आप लिखेंगे। उसमें निम्न बातों को विशेष ध्यान दे। ताकि आप एक अच्छा एप्लिकेशन लिख सके। नीचे हम आप उसका प्रारूप बताएंगे।आइए देखते हैं Bank Account Close Application को हिंदी में लिखने के लिए आप किन बातों को धयान में रखेंगे।

#1 .सर्वप्रथम आपको शाखा प्रबंधक या उप शाखा प्रबन्धक के नाम यह एप्लिकेशन लिखना होगा।

#2. उसके पश्चात आप विषय को अनिवार्य रूप से दर्शा दे कि आप किस विषय मे एप्लिकेशन को उनके समक्ष दे रहे है।

#3.बैंक खाता को बंद करने का कारण क्या है। यह आपको उस एप्लिकेशन में अवश्य लिखना होगा।

#4 .बैंक एप्लिकेशन के साथ साथ आपको एक पहचान पत्र की फ़ोटो कॉपी दूसरा आप खाते की पासबुक की फोटोकॉपी एप्लिकेशन के साथ संलग्न कर दे।

Bank Account Close Application in Hindi | बैंक खाते को बंद करने के प्रार्थना पत्र हिंदी में

सेवा में ,

शाखा प्रबंधक

बैंक आफ इंडिया

सबदरगंज , लखनऊ , उत्तर प्रदेश

महोदय ,

सविनय निवेदन हैं कि मेरा नाम सुरेश कुमार है। मैं आपके बैंक में बचत खाताधारक हु। मेरा बैंक एकाउंट नम्बर XXXXXXXX ( यहां पर आप खाता क्रमांक आप लिखे ) हैं। मेरा अब अन्य बैंक में अकॉउंट चल रहा हैं। जिससे ही मैं आप हमेशा लेंन देन करता हूं। इस वजह से यह खाता अब मेरे उपयोग के लिए नही हैं। जिस कारण से मैं यह बैंक खाता बंद करवाना चाहता हैं।

अतः आपसे विनम्र निवेदन हैं कि आप मेरे खाता को जल्द से जल्द बंद कर दे। आपकी महान दया होगी।

आपका खाताधारक
नाम –
पिता जी का नाम –
खाता क्रमांक –
मोबाइल नम्बर –

Bank Account बंद करने से सम्बंधित सवाल-

क्या खाता बंद करने के लिए कोई शुल्क देय होता हैं ?

जी हा जब आप खाता बैंक से बंद कर रहे होंगे। तो उसके लिए प्रत्येक बैंक आपसे कुछ फीस लेता हैं। यह फीस प्रत्येक बैंक के लिए अलग हिती है।

बैंक एकाउंट बंद करते समय अपने बचे हुए पैसे की निकासी कैसे करे ?

बैंक एकाउंट बंद करते समय आप बचे हुए पैसे को बैंक निकासी फॉर्म के माध्यम से या फिर अपनी चेक बुक के माध्यम से पैसे निकाल सकते हो।

क्या खाता बंद करते समय बैंक द्वारा दी गयी पासबुक को वापस करना होगा ?

जी हा खाता बंद करते समय आपको पास बुक को जमा करना होता हैं। यह प्रत्येक बैंक के लिए समान नियम हैं।

फाइनल वर्ड

आशा हैं कि हमारे द्वारा जो बैंक खाता को बैंक करने के लिए एप्लिकेशन का प्रारूप आपको दिया गया हैं। वह काफी ज्यादा पसंद आया होगा। यदि आपको Bank Account Close Application in Hindi पसंद आया हो । तो इसे अपने दोस्तों से शेयर करना बिल्कुल भी न भूले। धन्यवाद

2 thoughts on “BANK Account बंद करवाने के लिए Application”

Leave a Comment