Airtel sim ka balance kaise check kare (All ussd codes 2020 ) :: आज के टेलिकॉम सेक्टर में मुख्य रूप से देखा जाए तो दो ही मुख्य कम्पनियां हैं। जो हमे हर जगह और हर सुविधा को अच्छी प्रकार से उपलब्ध करा रही हैं। इन कम्पनियों में से एक हैं। जिओ और दूसरी एयरटेल। तो आज hindivaani आपको Airtel sim ka balance kaise check kare या How to check airtel balance in hindi की जानकारी प्रदान करेगा।
एयरटेल के बैलेंस चेक करने के कई तरीके है। USSD CODES या एयरटेल एप्प। इस आर्टिकल में हम आपको AIRTEL BALANCE CHECK KRNE KE USSD CODES और एयरटेल ऍप्स से बैलेंस चेक करने की जानकारी हम देंगे। यहां पर हम आपको बहुत ही आसान तरीके से एयरटेल बैलेंस चेक करने के नम्बर मिल जायेंगे। इसी आर्टिकल के माध्यम से आपको एयरटेल का बैलेंस चेक करने का नम्बर या एयरटेल डाटा चेक करने का नम्बर मिल जाएगा।
एयरटेल सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे ? ,Airtel sim ka balance kaise check kare

USSD CODE Se Airtel sim ka balance kaise check kare::
यदि आप एयरटेल का सिम यूज कर रहे है। तो आप एयरटेल का मेन बैलेंस चेक करना चाह रहे है। तो उसका USSD CODE निम्न हैं – *123#
■ इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए या घर बैठे पैसे कैसे कामये
Airtel internet balance kaise check kare , How to check airtel internet balance ::
एयरटेल आजकल इंटरनेट के संदर्भ में तीन प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराता हैं। जिसके अंतर्गत दी जाने वाली सर्विसेज हैं। Airtel 2G/3G/4G Internet. जिन सभी के इंटरनेट डाटा बैलेंस चेक करने का नम्बर निम्न हैं।
Airtel 4G Balance Check – *121*8#
Airtel 3G Balance Check – *123*11# ,*123*197# or *123*08#
Airtel 2G Balance Check – *123*10# or *123*21#
My Airtel Apps Se Airtel sim ka balance kaise check kare ::
Airtel Apps se balance check करने के लिए आपको सर्वप्रथम माई एयरटेल एप्प्स डाऊनलोड करना होगा। डाऊनलोड करने के बाद जब आप ऍप्स को खोलेंगे तो आपके यह चूज करने का ऑप्शन आएगा कि आपका सिम सिम 1 में या 2 में इसको सेलेक्ट करने के बाद आपके नंबर में एक ओटीपी आएगा। जिससे आप लॉगिन हो जाएगा। और नीचे दिए गए फ़ोटो में आप देख पा रहे होगे। कि आपका सभी प्रकार का बैलेंस की डिटेल ऊपर ही दिखाई दे रही हो ।यह Airtel Apps se balance check करने का सबसे आसान तरीका हैं।

आशा हैं कि हमारे द्वारा दी गयी की जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी। यदि की जानकारी आपको पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों से भी जरूर शेयर करे।
Tages – एयरटेल का डाटा कैसे चेक करे,एयरटेल का ऑफर कैसे चेक करें,एयरटेल नेट बैलेंस चेक करने का नंबर,एयरटेल नेट पैक चेक करने का नंबर,एयरटेल डाटा बैलेंस चेक नंबर,एयरटेल का नेट बैलेंस कैसे चेक करें,एयरटेल डाटा चेक करने का नंबर,एयरटेल का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें