सड़क निर्माण हेतु अनुरोध पत्र: हमे कभी न कभी प्रार्थना पत्र जरूर लिखना पड़ता है जिनमें से कभी ना कभी हमें सड़क निर्माण के प्रार्थना पत्र की जरूर आवश्यकता पड़ती है इसलिए hindivaani आपके लिए सड़क निर्माण हेतु अनुरोध पत्र लेकर के आया है।
सड़क निर्माण करवाने हेतु यहां क्लिक करे ।
हिंदी में सड़क निर्माण के लिए अनुरोध पत्र,नई सड़क निर्माण के लिए अनुरोध पत्र,सड़क बनवाने के लिए एप्लीकेशन, सड़क निर्माण हेतु अनुरोध पत्र, सड़क निर्माण हेतु अनुरोध पत्र,सड़क की मरम्मत के लिए पत्र,सड़क मरम्मत के लिए नगर निगम के आयुक्त को पत्र,अपने शहर अथवा गांव की सड़क की स्थिति पर एक संक्षिप्त रिपोर्ट तैयार कीजिए,सड़क निर्माण की प्रक्रिया, विधायक को पत्र कैसे लिखें, sadak nirman hetu pearthna patr, sadak nirman hetu application, sadak nirman hetu anurodh patr, sadak nirman hetu application kaise likhe
सड़क निर्माण हेतु अनुरोध पत्र

सेवा में,
नगर पालिका अध्यक्ष
सदर ——————–
विषय- सड़क निर्माण हेतु अनुरोध पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हम सभी ————- जगह के निवासी है।हम विगत कई वर्षों से यहां पर निवास कर रहे है। इस पत्र के माध्यम से हम आपको यह अवगत कराना चाहते है। अभी तक हमारी गली कच्ची है। जिसके प्रति हमने कई बार प्रयास भी किये। परन्तु बजट कम होने का हवाला देकर कभी भी इस गली का निर्माण नही कराया गया। सड़क कच्ची होने की वजह से हमे कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जैसे गाड़ियों के आने जाने में दिक्कते होने ,साथ ही साथ बरसात के समय मे बच्चो को गन्दे पानी से निकलकर स्कूल जाना आदि दिक्कते है।अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारी इस समस्या का जल्द से जल्द ध्यान कर निपटाने के प्रयास करे। जिस की हमारी समस्या का समाधान हो सके।
आशा है कि आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द इसको सही करने का प्रयास करेंगे।
दिनांक –
भवदीय
कबीर, राजू, सोनू
हिंदी में सड़क निर्माण के लिए अनुरोध पत्र,नई सड़क निर्माण के लिए अनुरोध पत्र,सड़क बनवाने के लिए एप्लीकेशन, सड़क निर्माण हेतु अनुरोध पत्र, सड़क निर्माण हेतु अनुरोध पत्र,सड़क की मरम्मत के लिए पत्र,सड़क मरम्मत के लिए नगर निगम के आयुक्त को पत्र,अपने शहर अथवा गांव की सड़क की स्थिति पर एक संक्षिप्त रिपोर्ट तैयार कीजिए,सड़क निर्माण की प्रक्रिया, विधायक को पत्र कैसे लिखें, sadak nirman hetu pearthna patr, sadak nirman hetu application, sadak nirman hetu anurodh patr, sadak nirman hetu application kaise likhe
आशा है कि हमारे द्वारा दिया गया सड़क निर्माण हेतु अनुरोध पत्र आपको पसंद आया होगा । आप इसे जरूर शेयर करे।
Dear sir/madam,
I live in uttrakhand almora salt village bour bichalla but as of now we have no any road connectivity pls take necessary action and arrange the same
Regards,
Manwar
सेवा में,
नगर पालिका अध्यक्ष
विषय- सड़क निर्माण हेतु अनुरोध पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हम नयाखेड़ा ग्राम रेंवझा पोस्ट बरोदा जिला सागर (म,प्र.) के निवासी हैं। हम विगत कई वर्षों से यहां पर निवास कर रहे हैं। इस पत्र के माध्यम से हम आपको यह अवगत कराना चाहते हैं। अभी तक हामरी गली कच्ची है। जिसके प्रति हमने कई बार प्रयास भी किये। परन्तु वजट कम होने का हवाला देकर कभी भी इस गली का निर्माण नहीं कराया गया। सड़क कच्ची होने की वजह से हमें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जैसे गाड़ियों के आने जाने में दिक्कते होने, साथ ही साथ बरसात के समय में बच्चों को गन्दे पानी से निकल कर स्कूल जाना आदि दिक्कते है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारी इस समस्या का जल्द से जल्द ध्यान कर निपटाने के प्रयास करें। जिसकी हमारी समस्या का समाधान हो सके। आशा है कि आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द इसको सही करने का प्रयास करेंगे।
दिनांक -07-07-2020
भवदीय-भैयाराम विश्वकर्मा धानिराम चडर टिकाराम गौड़ राधे गोंड राजू गोंड
कल