बॉलीवुड के मशहूर हिंदी गायक केके का निधन आज दिनांक 31 मई को हो गया है. उनका निधन कोलकाता में लाइव कार्यक्रम को करने के दौरान हार्ट अटैक आने से हुआ है.
केके कौन थे ?
कृष्ण कुमान कुन्नथ उर्फ़ केके एक भारतीय बेहतरीन पार्श्व गायक थे। वह हिंदी सिनेमा के अतिरिक्त तमिल, तेलुगु, कनाडा, मलयालम फिल्मों में भी गायन करते हैं। केके ने हिंदी में 250 और तमिल और तेलेगु में 50 से भी ज्यादा गाने गाये है|