मनोविज्ञान का अर्थ और परिभाषा(Meaning and definition of psychology) :: मनोविज्ञान में विभिन्न प्रकार के टॉपिक हैं। परंतु उन सबको जानने के साथ हमे यह भी जानना आवश्यक हैं। कि मनोविज्ञान होता क्या है। या कहे मनोविज्ञान किसे कहते है। आज hindivaani आपको मनोविज्ञान का अर्थ और परिभाषा की जानकारी देगा। जिसमे आपको विभिन्न शिक्षणविदों के द्वारा दी गयी मनोविज्ञान की परिभाषा की भी जानकारी प्रदान की जाएगी।
मनोविज्ञान का अर्थ और परिभाषा (Meaning and definition of psychology)

मनोविज्ञान का अर्थ ( Meaning of Psychology)
मनोविज्ञान शब्द यूनानी भाषा के शब्द साइकोलॉजी का हिंदी रूपांतरण हैं। यह दो शब्दों से मिलकर बना हुआ हैं। साइकी + लोगस। साइकी शब्द का अर्थ है। आत्मा , और लोगस का अर्थ है – अध्ययन।मनोविज्ञान को कई नामो से जाना जाता हैं। आत्मा का विज्ञान, मस्तिष्क का विज्ञान, चेतना का विज्ञान, व्यवहार का विज्ञान।
मनोविज्ञान की परिभाषाएं (Definitions of psychology)
मनोविज्ञान की परिभाषाएं निम्नलिखित है।
बोरिंग, लैंगफेल्ड व वेल्ड के अनुसार मनोविज्ञान की परिभाषा ,
“ मनोविज्ञान मानव प्रकृति का अध्ययन है।”
गैरिसन व अन्य के अनुसार
“मनोविज्ञान का संबंध प्रत्यक्ष मानव व्यवहार से है।”
स्किनर के अनुसार मनोविज्ञान की परिभाषा
“मनोविज्ञान व्यवहार और अनुभव का विज्ञान है।”
मन के अनुसार मनोविज्ञान की परिभाषा
“आधुनिक मनोविज्ञान का संबंध व्यवहार की वैज्ञानिक सोच से है।”
पिल्सबरी के अनुसार मनोविज्ञान की परिभाषा
“मनोविज्ञान की सबसे संतोषजनक परिभाषा मानव व्यवहार के विज्ञान के रूप में की जा सकती है।”
क्रो व क्रो अनुसार मनोविज्ञान की परिभाषा
“मनोविज्ञान मानव व्यवहार मानव संबंधों का अध्ययन है।”
वुडवर्थ के अनुसार मनोविज्ञान की परिभाषा
“मनोविज्ञान वातावरण के संबंध में व्यक्तियों की क्रियाओं का वैज्ञानिक अध्ययन है।”
जेम्स के अनुसार मनोविज्ञान की परिभाषा
“मनोविज्ञान की सर्वोत्तम परिभाषा चेतना के वर्णन और व्याख्या के रूप में की जा सकती है।”
कालसनिक के अनुसार मनोविज्ञान की परिभाषा
“मनोविज्ञान के सिद्धांतों तथा उपलब्धियों का शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोग ही शिक्षा मनोविज्ञान है।”
एच.आर भाटिया के अनुसार मनोविज्ञान की परिभाषा
“शैक्षणिक पर्यावरण में किसी विद्यार्थी अथवा व्यक्ति के व्यवहार के अध्ययन को ही शिक्षा मनोविज्ञान कहते हैं ।”
डॉ विनोद उपाध्याय के अनुसार मनोविज्ञान की परिभाषा
“शिक्षा मनोविज्ञान विद्यालय वातावरण प्राप्त की वहीं बालक की क्रियाओं का अध्ययन है।”
आशा हैं कि हमारे द्वारा दी गयी मनोविज्ञान का अर्थ और परिभाषा Meaning and definition of psychology की जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी। यदि मनोविज्ञान का अर्थ और परिभाषा Meaning and definition of psychology आपको पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे।