बीमारी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र हिंदी में, Application for leave in hindi:: समय समय पर हमें बीमारी होती है। और जिसके लिए हमे विद्यालय से छुट्टी लेनी पड़ती हैं। तो आज hindivaani आपको बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में,बीमारी के लिए एप्पलीकेशन हिंदी में आदि की जानकारी हम आपको प्रदान करेंगे।
बीमारी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र हिंदी में,Application for leave in hindi

सेवा में,
प्रधानाचार्य
उच्च प्राथमिक विद्यालय
बेरुई।
महोदय ,
सविनय निवेदन हैं कि मैं कक्षा 7 का छात्र हैं। गत कई दिनों से मेरी तबियत खराब चल रही हैं। डॉक्टर को दिखाने पर यह पता चला हैं। कि मुझे टायफ़ायड की शिकायत है। जिसके बाद डॉक्टर के कुछ दिनों के लिए मुझे आराम करने के लिए कहा हैं। इसीलिए आप से विनम निवेदन हैं कि मुझे 1/02/2020 से 3 /02/2020 तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
आपकी महान दया होगी।
दिनांक – 01/02/2020
आपका आज्ञाकारी शिष्य
हिंदीवानी
कक्षा – ७
आशा हैं कि हमारे द्वारा दी गयी बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे।
Tages -बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी,बीमारी की एप्लीकेशन हिंदी में,बीमारी पर एप्लीकेशन,बीमारी का प्रार्थना पत्र, बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र, बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र इन हिंदी, बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में