तत्व और यौगिक में अंतर ,Diffrence between elememt and compound

तत्व और यौगिक में अंतर ( Diffrence between elememt and compound) – आज का hindivaani का टॉपिक हैं। तत्व और यौगिक में अंतर। इस टॉपिक के अंतर्गत हम आपको तत्व किसे कहते है ?, यौगिक किसे कहते है? Diffrence between element and compound की जानकारी प्रदान की जाएगी।

तत्व और यौगिक में अंतर Diffrence between elememt and compound

तत्व और यौगिक में अंतर  Diffrence between elememt and compound
तत्व और यौगिक में अंतर Diffrence between elememt and compound

तत्व किसे कहते हैं ?

वह मूल पदार्थ जिसको राजस्थानी विधि द्वारा दूसरे रूप परिवर्तित या विघटित नहीं किया जा सकता। तत्व कहलाते है।

जैसे – हाइड्रोजन ,ऑक्सीजन, नाइट्रोजन ,कार्बन, फास्फोरस, क्लोरीन ,ब्रोमीन ,आयोडीन ,सोडियम ,पोटैशियम, मैग्निशियम, कैलशियम ,मैग्निशियम, एलमुनियम ,सिलिकॉन, कॉपर ,सिल्वर, गोल्ड ,जिंक ,आयरन, मर्करी ।
हीरा और ग्रेफाइट भी तत्व हैं। यह कार्बन के अपरूप हैं।

तत्व दो प्रकार का होता है

  1. धातु
  2. अधातु

यौगिक किसे कहते हैं ?

वह पदार्थ जो दो या दो से अधिक तत्वों के रासायनिक संयोग से मिलकर बनता है।उसे यौगिक कहते हैं।
जैसे – जल ,सोडियम क्लोराइड, अमोनिया ,चीनी, चाक, सोडियम कार्बोनेट आदि।

तत्व और यौगिक में अंतर ( Diffrence between elememt and compound) –

तत्वयौगिक
तत्व का निर्माण एक प्रकार के परमाणुओं से मिलकर होता हैं।यौगिक का निर्माण दो या दो से अधिक परमाणुओं से मिलकर होता हैं।
तत्वों की संख्या लगभग 112 हैं।यौगिको की संख्या बहुत अधिक है।
तत्व के गुणधर्म उसके सूक्ष्मतम कण , परमाणु के कारण होते है।यौगिको के गुणधर्म उसके सूक्ष्मतम कण, अणु के कारण होते है।
तत्व भौतिक और रासायनिक क्रियाओं के द्वारा सरल पदार्थो में विघटित नही होते है।यौगिको को भौतिक और रासायनिक क्रिया के द्वारा सरल पदार्थो में विघटित किया जा सकता हैं।
तत्वों के उदाहरण – हाइड्रोजन , नाइट्रोजन, कार्बन, फास्फोरसयौगिको का उदाहरण – जल सोडियम क्लोरोइड, कापर सल्फेट आदि।

आशा हैं कि हमारे द्वारा तत्व और यौगिक में अंतर Diffrence between elememt and compound की दी गयी जानकारी आपको पसन्द आयी होगी। यदि यौगिक और तत्व में अंतर Diffrence between elememt and compound की जानकारी आपको पसन्द आयी गो तो इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे।

Leave a Comment