Transfer certificate application for school , टीसी के लिए एप्लिकेशन हिंदी में

Transfer certificate application for school , टीसी के लिए एप्लिकेशन हिंदी में :: टीसी का अर्थ होता हैं। ट्रांसफर सर्टिफिकेट। जिसका हमे विद्यालय या कॉलेज बदलते वक्त आवश्यकता पड़ती हैं। इसीलिए आज हिंदीवानी आपके लिए लेकर आया है। Transfer certificate application for school , टीसी के लिए एप्लिकेशन हिंदी में । जिसमे आपको कॉलेज से ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए एप्लिकेशन की भी जानकारी मिलेगी।

Transfer certificate application for school , टीसी के लिए एप्लिकेशन हिंदी में

Transfer certificate application for school , टीसी के लिए एप्लिकेशन हिंदी में
Transfer certificate application for school , टीसी के लिए एप्लिकेशन हिंदी में

सेवा में
प्रधानाचार्य
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
सुलतानपुर

विषय – विद्यालय से ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए एप्लिकेशन हिंदी में

महोदय
सविनय निवेदन हैं। मेरा नाम रविन्द्र सिंह राजपूत हैं। और मेरे पिता जी का नाम देवेंद्र सिंह राजपूत हैं। मैं कक्षा 8 अ का छात्र हैं। मैं आपको अवगत कराना चाहता हु। की मेरे पिता जी एक रेलवे में सरकारी नौकरी करते है। यहां पर तीन वर्षों तक रेलवे में सेवा करने के पश्चात अब उनको दूसरे जिले में भेजा जा रहा हैं। जिस वजह से पूरे परिवार को भी उसी जिले में जाना पड़ेगा। मेरी आगे की शिक्षा हेतु मुझे अन्य विद्यालय में प्रवेश लेना पड़ेगा। जिसके लिए मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ेगी।
आपसे विनम्र निवेदन हैं। कि आप मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करे। आपकी महान दया होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
रविन्द्र सिंह राजपूत
कक्षा – 8 अ

Application for college transfer certificate , कॉलेज से टीसी लेने के लिए प्रार्थना पत्र ::

सेवा में,
सरस्वती बाल विद्या मंदिर
सुल्तानपुर

विषय – कॉलेज से ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय
सविनय निवेदन हैं। कि मैं आपके विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 12 का छात्र था। मेरा नाम राहुल गुप्ता हैं। और मेरे पिता जी का नाम श्री रविन्द्र प्रसाद गुप्ता हैं। मैं विद्यालय से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन कर कई प्रकार के पुरुस्कार भी पाए हैं। आगे के पढ़ाई हेतु मुझे अब कॉलेज में प्रवेश लेना पड़ेगा। जिसके लिए मुझे आपके विद्यालय से ट्रांसफर सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।
इसीलिए आपसे विनम्र निवेदन हैं। की आप मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने की कृपा करें। महान दया होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
राहुल गुप्ता
कक्षा – 12
दिनांक-

आशा हैं कि हमारे द्वारा दी गयी Transfer certificate application for school , आपको पसंद आई होगी। यदि Transfer certificate application for school आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे।

Leave a Comment