कोण किसे कहते है , कोण के प्रकार :: दो किरणों के बीच के झुकाव को कोण कहा जाता हैं। आज हिंदीवानी आपको कोण किसे कहते है , कोण के प्रकार के जानकारी प्रदान करेगा। जिसके अंतर्गत आपकी कोण के साभि प्रकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चित्रों के माध्यम से दर्शयी जाएगी। तो आइए शुरू करते हुए है।
कोण किसे कहते है , कोण के प्रकार

कोण किसे कहते है ?(What is angle in hindi )
किन्ही दो किरणों या किन्ही दो रेखाखण्डों के मिलने से जो झुकाव उतपन्न होता हैं उसे हम कोण के नाम से जानते है। कोण को प्रायः हम अंश या डिग्री में नापते हैं। नीचे दिए गए चित्र में हम देख सकते है। कि ∠AOB एक कोण हैं।

कोण के प्रकार (Types of angles )
कोण के निम्नलिखित प्रकार होते है।
- न्यून कोण (Acute Angle)
- समकोण (Right Angle )
- अधिक कोण(Obtus Angle)
- सरल कोण या ऋजु कोण (Straight Angle)
- वृहद कोण(Reflex Angle)
- पूर्ण कोण( Complete Angle)
न्यून कोण किसे कहते है ?
0 से अधिक या 90° से कम कोण को हम न्यून कोण कहते है। जैसे – 45 ° , 50 ° , 55 ° , 65 ° । नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से हम आसानी से समझ सकते है। कि न्यून कोण कौन सा हैं।

समकोण किसे कहते है ?
90 ° के माप के बराबर के कोण को न्यून कोण कहा जाता हैं। ∠AOB = समकोण।

अधिककोण किसे कहते है ?
90 ° से अधिक और 180 ° से कम के कोण को अधिक कोण कहा जाता हैं। जैसे – 105 ° , 120 ° , 145 ° आदि।

सरल कोण या ऋजु कोण किसे कहते है ?
जब सीधी रेखा में दो विपरीत किरणे मिलती हैं। तो उस समय जिस कोण का निर्माण होता हैं। उसे सरल कोण या ऋजु कोण कहते है।

वृहद कोण किसे कहते है ?
ऐसा कोण जिसकी माप 180 ° से अधिक और 360 ° से कम हो । ऐसे कोण को वृहद कोण कहते है।
जैसे – 200 ° , 225 ° , 240 ° , 330 ° आदि।

पूर्ण कोण किसे कहते है ?
ऐसा कोण जिसकी माप 360 ° या चार कोण के बराबर हो । उसे पूर्ण कोण कहते है।
0 ° की माप कोण को पूर्ण कोण कहा जाता हैं।

शीर्षभिमुख कोण किसे कहते है ?
जब कोई भी दो सरल रेखाएं किसी बिंदु पर एक दूसरे को प्रतिच्छेद करती हैं। तो उस विंदु पर बने आमने सामने के कोण को शीर्षभिमुख कोण कहते है।नीचे दिए गए चित्र में ∠AOB ∠BOD कोण ,शीर्षभिमुख कोण हैं।

तिर्यकच्छेदी कोण किसे कहते है ?
दो या दो से अधिक समान्तर रेखाओ को प्रतिच्छेद करने वाली रेखाओ को तिर्यकच्छेदी रेखा कहते है। तथा इनमे बने हुए कोण को तिर्यकच्छेदी कोण कहते है।

आशा हैं कि हमारे द्वारा कोण किसे कहते है , कोण के प्रकार की दी गयी जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी। यदि कोण किसे कहते है , कोण के प्रकार आपको पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे।
Tages -कोण के प्रकार,रिजु कोण किसे कहते हैं,संपूरक कोण किसे कहते हैं,प्रतिवर्ती,कोण किसे कहते हैं,कोण कितने प्रकार,सम्मुख कोण किसे कहते हैं,पूरक और संपूरक कोण किसे कहते हैं,कोण की परिभाषा और प्रकार,अनुपूरक कोण किसे कहते हैं,वृहत कोण किसे कहते हैं,शीर्षाभिमुख कोण किसे कहते हैं,सरल कोण किसे कहते हैं,एकांतर कोण किसे कहते हैं,